हर जिले में पुलिस बैंड की कल्पना पूरी; बैंड वादकों को ₹10-10 हजार देने की घोषणा
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में सोमवार को पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया सीएम ने कोविड काल को याद कर पुलिस के योगदान की सराहना की। बैंड वादकों को 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति को देने की भी घोषणा की
प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस बैण्ड द्वारा एक साथ प्रदर्शन किया उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर से प्रारंभ हुए जन-कल्याण पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दतिया किला चौक पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति की गई जिसमें विशेष रूप से कलेक्टर दतिया संदीप माकिन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्राअतिरक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एसडीओपी प्रियंका मिश्रा एसडीओपी विनायक शुक्ला टी आई धीरेंद्र मिश्रा आर आई सोरभ तिवारी और आम जन मोजुद रहे