लाड़ली बहनों को पेंशन योजना से जोड़ेंगे:उद्योगों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी
काम लगातार, फैसले असरदार’.. होली से पहले मोहन सरकार ने कर दिए ये बड़े ऐलान, देखें मध्यप्रदेश बजट-2025 के मुख्य बिंदु

कामकाजी महिलाओं को मिलेगा घर, सिंहस्थ के लिए अलग फंड… एमपी बजट की बड़ी बातें जानें
एमपी के बजट में कोई नया टैक्स नहीं,
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया और न ही किसी भी कर की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है।
सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। पुराने टैक्स में बढ़ोतरी भी नहीं की है लेकिन कोई रियायत भी नहीं दी है। इसलिए इस बजट से आम आदमी की जरूरत का कोई सामान सस्ता या महंगा नहीं होगा।
बजट की बड़ी बातें…
11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे।
1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान सहायता के लिए 5220 करोड़ का प्रावधान।
लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ेगी पेंशन योजना से जोड़ी जाएंगी।
प्रदेश के 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी।
प्रदेश सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया।
22 नए आईटीआई खोले जाएंगे।
सीएम युवा शक्ति योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम खोला जाएगा।
प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खुलेगा।
धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान और डिंडोरी में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान शुरू होंगे।
जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया बजट मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कविता से की। उन्होंने कहा- यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्यप्रदेश। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो। महिलाओं का आत्मगौरव मिले।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बजट भाषण सुनने के लिए विधानसभा में मौजूद हैं