Trendingमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़
बदमाशों की गिरफ्तारी से व्यापारी खुश
बदमाशों की गिरफ्तारी से खुश व्यापारी, पुलिस का सम्मान
बदमाशों की गिरफ्तारी से खुश व्यापारी, पुलिस का सम्मान
बदमाशों ने 1 मार्च 2025 को बडौनी के सर्राफा व्यापारी ऋषभ सोनी पर हमला किया। आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बदमाशों ने उनके पैर में गोली मारी। जेवरातों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में बनाई गई टीमों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटा गया माल भी बरामद हुआ। इस सफलता से खुश होकर व्यापारी संघ और पीड़ित परिवार ने 13 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा और उनकी टीम का सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी विनायक शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।