
- https://aspbharat.com/2025/03/srafa-vyaparee-ke-sath-loot/दतिया के कस्बा बड़ौनी के एक सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात
सामने आई है। बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मचारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटपाट की। साथ ही व्यापारी को पैर में गोली भी मार दी
घटना बड़ौनी थाना अंतर्गत शाम करीब 7 बजे की है। ज्वैलर्स की दुकान के मालिक ऋषभ सोनी (25) अपनी दुकान बंद कर कर्मचारी हिरदेश पटेल के साथ घर जा रहे थे। भैरव मंदिर के पास बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने दोनों की आंखों में मिर्च डाली और ऋषभ के पैर में गोली मार दी। इसके बाद वे जेवरात का बैग लेकर फरार हो गए।
बदमाश करीब 250 ग्राम सोना और 7 किलो चांदी लूटकर ले गए। घायल ऋषभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के.पी बरेठिया के अनुसार घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।
एसपी वीरेंद्र मिश्रा और एएसपी सुनील शिवहरे ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2011 में भी ऋषभ के पिता के साथ इसी तरह की लूट हुई थी। तब बदमाश करीब 1 करोड़ रुपये का माल लूटकर ले गए थे।