दतिया की सिर कटी लाश का मालनपुर पुलिस का खुलासा
मृतक भिंड जिले के मालनपुर में फैक्ट्री में करता था काम
भिंड के मालनपुर थाना पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी धर्मेंद्र गहलोत की हत्या की गुत्थी रविवार को सुलझा ली। जांच में पता चला कि आरोपियों ने धर्मेंद्र को पार्टी के बहाने इमलिया बुलाया था। वहां किसी विवाद के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया था
हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को दुरसड़ा गांव के पास फेंक दिया। इसी दौरान 4 दिसंबर को दतिया पुलिस को अज्ञात शव मिला, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
बता दें कि मालनपुर के सूर्या फैक्ट्री में काम करने वाला धर्मेंद्र (31) पिता मदन मोहन गहलोत, आलमपुर गश का रहने वाला था। वह गल्ला मंडी में रहता था। अचानक 3 दिसंबर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 20 दिसंबर को धर्मेंद्र के भाई ने मालनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी
पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप सोनी थाना प्रभारी थाना मालनपुर, सउनि सत्यवीर सिहं (सायवर सैल भिण्ड) सउनि अब्दुल शमीम, प्र०आर० 556 महेश सिहं (सायवर सैल भिण्ड), प्र०आर० 248 रामवीर सिहं, प्र0आर0835 राजेश सिह राजावत, प्र.आर. 220 दीपेन्द्र, आर0850 अभिषेक सिहं आर0320 संजीव सिह आर0774 संजय राठौर, आर0751 दीपक शर्मा थाना मालनपुर की सराहयनीय भूमिका रही।
।