दतिया सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दिनारा रोड़ पर दम्पति लूट एवं हत्या प्रयास की घटना का दतिया एसडीओपी ने किया खुलासा
------------------------------------------------------------------ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल- 2 मोवाइल फोन,दो देशी कट्टे बरामद किए
◊
![]()
◊◊दतिया।दतिया सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दतिया दिनारा रोड़ पर दम्पति से लूट एवं हत्या प्रयास की घटना का शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पर दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,दरअसल 29 जून को फरियादी प्रदुम सिंह अहिरवार निवासी ग्राम कुम्हेड़ी, अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से ग्राम उदगांव से घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम चोपरा के पास, दिनारा रोड पर, दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आकर उन्हें रोका। दोनों आरोपियों ने मुंह ढक रखा था और फरियादी की पत्नी से जेवर लूटने का प्रयास किया।विरोध करने पर आरोपियों ने कट्टे से गोली चला दी,जिससे फरियादी घायल हो गयाआरोपी, फरियादी की पत्नी की चाँदी की करधोनी लेकर मौके से फरार हो गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन में तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के दिशा-निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य तथा प्रत्यक्षदर्शियों के कथनों के आधार पर 3 जुलाई को ग्राम उदगांव से दो आरोपियों सागर पाल पिता हुकुम सिंह पाल संजू पाल, दोनों निवासी ग्राम उदगांव को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल- 2 मोवाइल फोन- 315 बोर के दो देशी कट्टे,आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि, लूट की गई करधोनी गोली चलने के दौरान मौके पर ही छूट गई थी, जिसे वहीं फेंक कर भाग गए थे, और जिसे पुलिस द्वारा मौके से बरामद किया गया।आरोपी सागर पाल ने बताया कि, उसका पिछले 5 वर्षों से फरियादी की पत्नि से प्रेम-प्रसंग था। हाल ही में उस लड़की की शादी प्रधुम्न अहिरवार से हो गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत था। 29 जून को से बातचीत के बाद वह उससे मिलने गया,पर मुलाकात नहीं हो सकी। इस कारण उसने उस लड़की के पति की हत्या करने की योजना बनाई।रात्रि लगभग 11:30 बजे, सागर ने अपने चचेरे भाई संजू पाल के साथ मिलकर दिनारा रोड, ग्राम चोपरा के पास प्रधुम्न की मोटरसाइकिल को रोका, विरोध करने पर सागर ने प्रधुम्न को गोली मार दी और संजू ने भी जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जो उसके पास से निकल गई। व घटना को लूट के रुप में दिखाने के लिये फरियादी की पत्नि की करधोनी झपट कर घटना स्थल के पास बनी झाडियो में फेंक दी। व घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। हत्या में प्रयुक्त कट्टा सागर द्वारा रास्ते में झाड़ियों में फेंका गया था, जिसे वह पुलिस को बरामद कराने के लिए तैयार हुआ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील बनौरिया, थाना प्रभारी सिविल लाइन, उनि. नीरज कुमार, उनि. अमित ओसारे, उनि. निशा मावई, उनि सुधीर शर्मा (साइबर), सउनि. संजीव गॉड, आर. रमन दुबे, आर. राहुल गुर्जर, आर. अतेन्द्र रावत, आर. शुभम यादव, प्र. आर. (चालक) दीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।