UGC के विरोध में आंदोलन – सवर्ण आर्मी
UGC के विरोध में दतिया में होगा बड़ा आंदोलन - सवर्ण आर्मी

UGC के विरोध में दतिया में होगा बड़ा आंदोलन – सवर्ण आर्मी
मध्यप्रदेश दतिया..
आज इंदरगढ़ में सवर्ण आर्मी के द्वारा समस्त क्षत्रिय, ब्राह्मण, वेश्य, कायस्थ समाज की बैठक आयोजित कर UGC के विरोध में दतिया में एक बहुत बड़े आंदोलन की घोषणा की गई। जल्दी ही आंदोलन की तारीख जारी की जायेगी।
बैठक के दौरान सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सोनू चौहान ने कहा कि UGC नाम का काला कानून सवर्ण समाज के बच्चों को पढ़ाई लिखाई से रोकने के लिए लाया गया है। एक ओर सरकार देश में समानता की बात करती है और दूसरी तरफ सवर्ण विरोधी कानून लागू कर जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दे रही है।
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अखिलेश मुदगल ने कहा कि UGC कानून को जल्दी खत्म नहीं किया गया तो समस्त सवर्ण समाज सड़कों पर उतरेगा। UGC कानून हमारे सवर्ण समाज के बच्चों के लिए अभिषाप है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष कुॅं.भरत सिंह सोलंकी एडवोकेट ने कहा कि UGC नाम के काले कानून का विरोध पुरजोर तरीके से किया जायेगा सरकार इसे जल्दी वापस नहीं लेती है तो दतिया जिले में बहुत बड़ा उग्र आंदोलन होगा। सवर्ण समाज के बच्चों के भविष्य को खराब करने के लिए जो काला कानून लाया गया है, इसका हर जिले में विरोध किया जा रहा है। ग्वालियर में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा के नेतृत्व में पूरा सवर्ण समाज शामिल होगा और फिर दतिया में आंदोलन होगा। भाजपा की सरकार सवर्णों को दबाने के लिए यूजीसी नाम का काला कानून लाई है सवर्ण आर्मी सड़कों पर लड़कर इस काले कानून को वापस लेने हेतु सरकार को विवश कर देगी।
बैठक के दौरान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बांकेबिहारी शर्मा, सनातन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपत सिंह राठौड़, सवर्ण आर्मी के जिला उपाध्यक्ष छोटू तिवारी, जिला महासचिव कृष्णकांत नायक, करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल चंदेल, सवर्ण आर्मी जिला उपाध्यक्ष मुकेश कपूर, राघवेंद्र सिंह राजावत, राघवेंद्र सिंह तोमर, राहुल शुक्ला, शिवम उपाध्याय, मनीष तिवारी, राजेश मिश्रा, लखन लाल तिवारी, रामजी तिवारी, अमित तिवारी, श्रीकांत तिवारी, रामू दुबे, अभिषेक चौबे, कुलदीप सिंह राजावत, प्रीतम सिंह राजावत, अमन दुबे, नीरज पचौरी आदि सम्मानित रहे।


