E-PaperTrendingदेशमध्य प्रदेश

DGP कैलाश मकवाना का रील को लेकर सख्त आदेश.. तेरे दिल में हम आ गए…’, मध्यप्रदेश के रीवा में महिला थानेदार ने बनाई ऐसी रील, हरकत में आया विभाग, IG ने तुरंत लिया एक्शन

पूरा मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई सगरा थाने की थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक रील से जुड़ा है. अंकिता मिश्रा ने बॉलीवुड फिल्म 'आरज़ू' के लोकप्रिय रोमांटिक गाने "तेरे दिल में हम आ गए..." पर थाने के अंदर ही एक रील बनाई थी

“मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिसकर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून अब उन पर भारी पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला थाना प्रभारी (लेडी सुपरकॉप) द्वारा थाने के अंदर बनाई गई एक रील सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई. मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत ने तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में या विभाग से संबंधित किसी भी वस्तु का उपयोग कर रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

IG ने जारी किए सख्त निर्देश

 

माधुरी दीक्षित के गाने पर बनी रील हुई थी वायरल

यह पूरा मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई सगरा थाने की थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक रील से जुड़ा है. अंकिता मिश्रा ने बॉलीवुड फिल्म ‘आरज़ू’ के लोकप्रिय रोमांटिक गाने “तेरे दिल में हम आ गए…” पर थाने के अंदर ही एक रील बनाई थी. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. कई यूज़र्स ने मज़ाकिया लहज़े में कमेंट करते हुए कहा कि इन्हें पुलिस की नौकरी छोड़कर फ़िल्मों में अपनी किस्मत आज़मानी चाहिए.

पुलिस की हो रही किरकिरी को देखते हुए रीवा ज़ोन के आईजी गौरव राजपूत ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने एक आदेश जारी कर सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दी है. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “प्रायः देखा जा रहा है कि बहुत से पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल या अपलोड करते हैं. पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के विपरीत होकर उसकी पद और गरिमा के भी प्रतिकूल है. जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.”

रिपोर्ट रविप्रताप सिंह/विकास जड़ियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!