जिले में अवैध मुरम उत्खनन पर सख्ती कलेक्टर के निर्देश पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
थाना उनाव प्रभारी यतेन्द्र भदोरिया की टीम ने मारा छापा

- जिले में अवैध मुरम उत्खनन पर सख्ती कलेक्टर के निर्देश पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

- दतिया 30 जनवरी 2026/ जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के सख्त निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में दिनांक 29 जनवरी 2026 को तहसीलदार उनाव श्री राजेश कुशवाह, खनिज निरीक्षक संजय धाकड़ एवं थाना उनाव प्रभारी यतेन्द्र भदोरिया के नेतृत्व में संयुक्त दल ने ग्राम कामद में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से मुरम का उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से जब्त कर ली गई। आरोपी उत्खननकर्ता फरार हो गए, लेकिन मशीनों को थाना उनाव पुलिस की अभिरक्षा में ले लिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश खनिज नियमों के तहत भारी अर्थदंड लगाने की कार्रवाई प्रस्तावित है तथा संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर वानखड़े ने बताया कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि राजस्व हानि का भी कारण बनता है। प्रशासन द्वारा दिन-रात निगरानी रखी जा रही है और जहां भी ऐसी गतिविधियां पाई जाएंगी, तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट अनुराग सिंह



