ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने व्यक्ति ने गिराये बैरिकेट्स पुलिस ने की FIR
सरकारी संपति को पहुंचाया नुकसान .अब हुई FIR.
दतिया
ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने व्यक्ति ने गिराये बैरिकेट्स पुलिस ने की FIR
दतिया। दतिया में इस समय ट्रैफिक इंचार्ज सपना शर्मा की नई ट्रैफिक व्यवस्था चर्चा का विषय बनी हुई है सपना शर्मा की मेहनत दिखाई दे रही है सिर्फ वो लोग दुखी है जो नियमों का पालन नहीं करना चाहते है इस बीच एक व्यक्ति ने इस व्यवस्था को बिगाड़ने के विचार से गहोई वाटिका के पास ट्रैफिक को डायवर्ड करने लगे एवं सुगम रोड के लिए लगाए गए बैरिकेट्स को गिरा कर तहस नहस कर दिया। एकाएक 4 से 5 वेरीकेट गिरा दिए शायद उन्हें पता नहीं था कि ये व्यवस्था उनके घर की नहीं इसी लिए उन्होंने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का काम भी किया इसके फल स्वरूप व्यक्ति की पहचान कर उनके ऊपर प्रकरण दर्ज हो चुका है ये शायद एक अच्छा सबक साबित होगा
“
युवक का नाम सतीश कमरिया बताया जा रहा है
रिपोर्ट अनुराग सिंह/ विकास वर्मा