E-PaperTrendingलोकल न्यूज़
JMK ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी-बाइक शोरूम का भव्य शुभारंभ
पुज्य रामेश्वर धाम सरकार शिवम महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
दतिया
JMK ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी-बाइक शोरूम का भव्य शुभारंभ
उन्नाव रोड, झाँसी बायपास स्थित वीवो सर्विस सेंटर के पास JMK ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी-बाइक शोरूम का शुभारंभ पुज्य रामेश्वर धाम सरकार शिवम महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।”
मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक रूप से छोटे राजा परमार,र्हष परमार, द्वारा माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर महाराज श्री ने शोरूम से पहली स्कूटी खरीदने वाले ग्राहक को विशेष रूप से चाबी भेंट कर सम्मानित किया।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक व स्थानीय जन उपस्थित रहे और कार्यक्रम में उल्लास का माहौल रहा।
रिपोर्ट विकास जड़ियां