E-PaperTrendingमध्य प्रदेश

इंटरनेट पर अश्लीलता, मोबाइल और शराब… DGP ने बताया बलात्कार की असली वजह, कहा- अकेले पुलिस लगाम नहीं लगा सकती

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने एमपी में बढ़ते रेप केस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अकेले पुलिस बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा सकती। मोबाइल फोन और अश्लील कंटेंट नैतिक पतन का कारण हैं।

उज्जैन: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने राज्य में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से समाज में हो रहे नैतिक पतन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण सिर्फ पुलिस के बूते की बात नहीं है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक के बाद शनिवार को मकवाना ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि जिस तरीके से इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे बच्चों का दिमाग विकृत हो रहा है। राज्य में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बारे में पूछे गए एक सवाल का वह जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि वह बलात्कार की घटनाओं के पीछे क्या कारण मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के पीछे बहुत सारे कारण हैं। मेरा ये सोचना है कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल, अश्लील सामग्री की उपलब्धता और शराब शामिल हैं। आज मोबाइल के माध्यम से कोई कहीं से कहीं किसी से कनेक्ट हो रहा है।’

अब सारी सीमाएं टूट रही हैं
डीजीपी ने कहा कि समाज में नैतिकता की गिरावट के ऐसे कई सारे कारण हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ यह कहें कि पुलिस के बूते की बात है तो यह संभव नहीं है।’ मकवाना ने कहा कि आज देखें तो घर में कोई एक दूसरे पर नजर नहीं रख पा रहा है और पहले होता था कि शिक्षक और परिजनों की बात बच्चे मानते थे। उन्होंने कहा, ‘आंख की शर्म रहती थी लेकिन अब सारी सीमाएं टूट रही है और अश्लीलता जिस तरीके से इंटरनेट पर परोसी जा रही है वह निश्चित रूप से बचपन से उनका दिमाग विकृत कर रही है। इस कारण से ये घटनाएं हो रही हैं

रिपोर्ट रविप्रताप सिंह/विकास जाड़ियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!