E-PaperTrendingटॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

Gwalior Accident: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार द्वारा कुचले जाने की वजह से चार कांवड़ियों की मौत हो गई है

,,भदावना से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों का एक समूह सड़क हादसे का शिकार हो गया। ये सभी सिमरिया गांव के टांका घाटीगांव के रहने वाले थे। गांव के प्रहलाद बंजारा ने बताया कि कुल 13 लोग कांवड़ यात्रा पर गए थे। लौटते समय एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने के कारण कार बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में पलट गई

ग्वालियर: कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के समूह को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजे शिवपुरी लिंक रोड पर यह हादसा हुआ। टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में जा गिरी। इस घटना में दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं

कार छोड़कर फरार हो गए लोग

जानकारी के अनुसार, कांवड़िए भदावना से जल भरकर लौट रहे थे। वे सभी सिमरिया के टांका घाटीगांव के रहने वाले थे। गांव के प्रहलाद बंजारा ने बताया कि गांव से 13 लोग कांवड़ भरने गए थे। लौटते समय एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया और खाई में पलट गई। कार में सवार लोग भाग गए। इस हादसे में वकील, रमेश, दिनेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। बाबा गुसांई (55) और प्रहलाद (33) गंभीर रूप से घायल हैं।

धमाके की आवाज आई और चीख पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़िए कतार में चल रहे थे। उनका गांव पास ही था। वे सुबह तक घर पहुंचने वाले थे, तभी यह हादसा हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि ‘अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी। किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया क्या हुआ? वैसे ही पलक झपकते कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए गुलांटे खाते हुए दिखाई दी।’

रिपोर्ट आशीष सैनी 9893954695

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!